बलरामपुर। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होने से पहले ही प्रशासन ने अवैध धान परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर राजेंद्र कटारा के निर्देश पर एसडीएम रामानुजगंज आनंद राम नेताम ने बुधवार की रात उत्तरप्रदेश से छत्तीसगढ़ की ओर लाए जा रहे तीन पिकअप वाहनों को पकड़ा, जिनमें प्रत्येक में 60 से 65 बोरी धान लदा हुआ पाया गया।

वाहन चालकों द्वारा वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर जब्ती की कार्रवाई की गई।टीम ने सभी वाहनों को जब्त कर डिंडो पुलिस चौकी में खड़ा कराया है। मंडी अधिनियम के तहत आगे की कार्यवाही की जा रही है।कार्रवाई के दौरान एसडीएम आनंद राम नेताम के साथ गनमैन अजमल, शिवपूजन आदि उपस्थित रहे।

कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देश पर जिले में अवैध धान की आवक और भंडारण पर रोक लगाने के लिए संयुक्त टीमें गठित की गई हैं। राजस्व, खाद्य और पुलिस विभाग की टीमें क्षेत्र में सतत निगरानी रख रही हैं।कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोचियों और बिचौलियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि समर्थन मूल्य पर होने वाली खरीदी में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या अनियमितता की जानकारी मिले, तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें। शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।धान के अवैध भण्डारण पर निरंतर कार्यवाही,1135 बोरी धान किया गया जब्त

धान के अवैध भण्डारण पर निरंतर कार्यवाही,1135 बोरी धान किया गया जब्त

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आनंद राम नेताम के नेतृत्व में आज विकासखण्ड रामचन्द्रपुर अंतर्गत ग्राम विजयनगर में लगभग 1135 बोरी अवैध भण्डारित धान को जब्त किया गया। विजयनगर में समीम अंसारी के घर पर लगभग 885 बोरी एवं मकबूल अंसारी के घर पर लगभग 250 बोरी अवैध धान भण्डारण कर रखा गया था, जिसे जब्त कर आगे की कार्यवाही की गई।इस दौरान तहसीलदार आई.सी. यादव सहित संबंधित टीम मौजूद रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!