Chhattisgarh: सुकमा के थाना फुलबगड़ी अंतर्गत फुलबगड़ी-बड़ेशेट्टी मार्ग किनारे सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने की नियत से माओवादियों द्वारा प्लांट किया गया लगभग 40 kg वजनी IED बम को सुरक्षाबलों द्वारा बरामद कर मौके पर सुरक्षित तरीके से डिस्पोजल किया गया है, किसी प्रकार की जन एवं सम्पत्ति की क्षति नहीं हुई.

घटनास्थल के आस पास सुरक्षाबलो द्वारा सघन सर्चिंग जारी है. इस घटना के सम्बन्ध में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. IED Bomb के रिकवरी एवं डिस्पोजल में जिला पुलिसबल एवं 159BN सीआरपीएफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!