

जशपुर: गौ-तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे “ऑपरेशन शंखनाद” के तहत जशपुर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चौकी सोनक्यारी क्षेत्रांतर्गत बृंदाटोली जंगल से 11 नग गौवंशों को तस्करों के चंगुल से सकुशल बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार, 25 अक्टूबर की सुबह लगभग 4 बजेग्राम पंडरसिली के कोटवार मुन्ना राम ने पुलिस को सूचना दी थी कि कुछ अज्ञात तस्कर एक पिकअप वाहन में गौवंशों को ठूंस-ठूंसकर भरकर जंगल की ओर ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही चौकी सोनक्यारी पुलिस तत्काल टीम के साथ मौके पर रवाना हुई।जब पुलिस टीम बृंदाटोली जंगल पहुंची, तो वहां 11 गौवंश लावारिस अवस्था में पाए गए। उनके पैरों में रस्सी बंधी हुई थी और तस्कर मौके से फरार हो चुके थे। पुलिस ने सभी गौवंशों को सकुशल बरामद कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।इस घटना को लेकर पुलिस ने फरार तस्करों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक वैभव कुमार सिंह, प्रधान आरक्षक विशाल गुप्ता, आरक्षक विमल मिंज और वीरेंद्र तेंदुआ की अहम भूमिका रही।






















