

अंबिकापुर: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर सरगुजा पुलिस ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए व्यापक तैयारियां कर ली हैं। पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देश पर जिले में रूट एडवाइजरी जारी की गई है।
जारी आदेश के अनुसार 26 अक्टूबर दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक तथा 27 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से 28 अक्टूबर सुबह 10 बजे तक मालवाहक वाहनों का शहर और रिंग रोड में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। वहीं 27 अक्टूबर शाम 4 बजे से दरिमा की ओर से आने वाले सभी वाहनों का घुनघुट्टा नदी पुल से आवागमन भी पूरी तरह बंद रहेगा।
हर घाट पर तैनात रहेगी पुलिस बल और गोताखोर टीम
पुलिस प्रशासन ने जानकारी दी कि जिले में छठ पर्व के दौरान कुल 14 घाटों पर 225 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इनमें प्रमुख खर्रा नदी (घुनघुट्टा बांध) और शंकरघाट (रामानुजगंज रोड) पर लगभग 50-50 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रत्येक घाट पर प्रशिक्षित गोताखोरों की टीम लगाई गई है, जो लगातार जलस्तर और भीड़ पर नजर रखेगी। साथ ही सादी वर्दी में पुलिसकर्मी, फिक्स पिकेट, और पेट्रोलिंग टीमें भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लगातार सक्रिय रहेंगी।

यातायात के लिए नए मार्ग निर्धारित
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस ने बसों और छोटे वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए हैं।रायपुर, रायगढ़, बनारस, वाड्रफनगर और मनेन्द्रगढ़ की ओर जाने वाली बसें यथावत चलेंगी।प्रतापपुर जाने वाली बसें गांधी चौक, अंबेडकर चौक, सांई कॉलेज, डिगमा, सरगवां मार्ग से होकर जाएंगी।रामानुजगंज की ओर जाने वाले वाहन चिखलाडीह, सिधमा, ककना मार्ग का प्रयोग करेंगे।शंकरघाट और घुनघुट्टा बांध की ओर जाने वाले वाहनों का मार्ग भी परिवर्तित किया गया है।

इन मार्गो पर रहेगा वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित
दरिमा मोड़ (रायगढ़ रोड), सांड़बार बेरियर (बिलासपुर रोड), अजिरमा बेरियर (मनेन्द्रगढ़ रोड), एफसीआई गोदाम (बनारस रोड), ककना मोड़ (रामानुजगंज रोड) और आरटीओ ऑफिस के पास (प्रतापपुर रोड) से मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
पार्किंग की विशेष व्यवस्था
श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पुलिस ने विभिन्न स्थलों पर पार्किंग स्थल बनाए हैं।संजय पार्क, वन विभाग बाउंड्री वॉल, सूटन ढाबा, मुक्तिधाम मोड़, पाठ्यपुस्तक निगम गोदाम, सरगंवा रिसॉर्ट और मोंटफोर्ट स्कूल के पास चारपहिया व दोपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है।27 अक्टूबर शाम 4 बजे के बाद घुनघुट्टा नदी पुल से सभी वाहनों का आवागमन पूर्णतः बंद रहेगा।
एसएसपी राजेश अग्रवाल ने कहा कि छठ पर्व आस्था और अनुशासन का पर्व है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस प्रशासन द्वारा *सुरक्षा, यातायात और भीड़ नियंत्रण के समुचित इंतज़ाम किए गए हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे पुलिस द्वारा जारी रूट एडवाइजरी का पालन करें, ताकि पर्व शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।





















