

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर चौकी पुलिस ने घर के सामने बंधे दो बैलों की चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
जानकारी के अनुसार, प्रार्थी राम सिंह पिता जयमंगल निवासी बुडाटांड़ ने 21 मई 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 20 मई की रात उसके घर के सामने बंधे दो बैलों को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे, जिनकी कीमत लगभग 40 हजार रुपये थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 121/2025 धारा 303(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की ।
जांच के दौरान पूर्व में आरोपी गुलजार अंसारी और अजमत अंसारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दोनो बैल बरामद किए जा चुके थे तथा दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था। वहीं, तीसरा आरोपी इकबाल अंसारी पिता अयूब अंसारी (22 वर्ष) निवासी महावीरगंज फरार चल रहा था।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इकबाल अंसारी अपने घर महावीरगंज चौकी विजयनगर में मौजूद है। इस पर वाड्रफनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को 25 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।






















