जशपुर: जशपुर जिले की लोदाम पुलिस ने जुआ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नौ जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से 14,190 नगद, 52 पत्ती ताश की गड्डी, दो चटाई, छह मोबाइल फोन और चार मोटरसाइकिल जब्त की हैं।

दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम कुल्डा के आम बगीचे  में कुछ लोग चटाई बिछाकर ताश की पत्तियों से रुपए पैसों का दांव लगा रहे हैं। सूचना पर थाना लोदाम पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में दबिश दी और मौके पर घेराबंदी कर सभी जुआरियों को धर दबोचा।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान महेंद्र साहू (40), रंधु राम (40), उमेश लोहार (60) निवासी गुमला (झारखंड), सतीश राम (35), शिवधनी प्रसाद (65), परवेश साहू (34), परमेश्वर राम (42), राजकुमार गुप्ता (38) और मारकंडे सिंह (50)के रूप में हुई है।थाना लोदाम पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की है।

इस मामले की कार्रवाई में थाना प्रभारी हर्षवर्धन चौरासे, सहायक उपनिरीक्षक सहबीर भगत, प्रधान आरक्षक प्रदीप लकड़ा, आरक्षक महेश्वर यादव, हेमंत कुजूर, सुमित कुजूर व जशवंत मिंज की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!