

कोरिया: कोरिया जिले के थाना बैकुण्ठपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बड़े साल्ही में 14 अक्टूबर की रात हुए दोहरे हत्या काण्ड के सभी आरोपी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए हैं। मुख्य आरोपी दामाद व उसके साथियों ने रायराम केंवट और उनकी पत्नी पार्वती बाई के घर में पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। आग की भेंट पार्वती बाई झुलसकर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ चुकी हैं, जबकि मृतक रायराम केंवट की आग में जलने से मौत हो चुकी थी। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद अन्य बड़े अपराध की योजना भी बना रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से देशी कट्टा, सात जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।
जानकती के अनुसार ग्राम बड़े साल्ही में हुए दोहरे हत्या काण्ड के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले को सुलझा लिया है। घटना 14 अक्टूबर 2025 को रात में हुई थी, जब सूचना मिली कि रायराम केंवट के घर में आग लगी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि घर पूरी तरह जल चुका है और मृतक रायराम की पत्नी पार्वती बाई झुलस चुकी थीं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।थाना बैकुण्ठपुर में हत्या और हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा और पुलिस अधीक्षक कोरिया रवि कुमार कुर्रे के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राजेश कुमार साहू की निगरानी में बैकुण्ठपुर कोतवाली, चौकी पोडी बचरा और साइबर सेल को मिलाकर विशेष टीम बनाई गई।जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी दामाद सुरेश ठाकुर उर्फ कानपुरिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर रायराम के घर में पेट्रोल डालकर आग लगाई थी। इस घटना में मृतक रायराम की पत्नी भी झुलस गई थीं। आरोपी घटना के बाद लगातार अपना ठिकाना बदल रहे थे। पुलिस ने महाराष्ट्र तक पीछा कर सुरेश ठाकुर और सहयोगी प्रदीप बैरागी को रतनपुर और कटघोरा के बीच गिरफ्तार किया।हिरासत में लिए गए आरोपियों के कब्जे से देशी कट्टा, 7 जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (Honda Activa, UP77X 3746) बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने घटना को अंजाम देने की पूरी योजना का विवरण दिया।
इस मामले में चौकी पोड़ी बचरा के प्रभारी, सायबर सेल टीम और रेंज साइबर थाना सरगुजा के अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस ने आरोपियों के अन्य साथी सहदेव सूर्यवंशी को भी पकड़ लिया, जिसने उन्हें घटना के तुरंत बाद छिपने में मदद की थी।
गिरफ्तार आरोपी:
1. सुरेश ठाकुर उर्फ बबलू/कानपुरिया– 38 वर्ष, निवासी विनोवा नगर, कानपुर देहात, यूपी
2. प्रदीप बैरागी – 25 वर्ष, निवासी ग्राम सेमर खापा, म.प्र.
3. सहदेव सूर्यवंशी – 37 वर्ष, निवासी ठगगांव छुहाईपारा, छ.ग.






















