

जशपुर: जशपुर जिले के थाना बगीचा पुलिस ने दीपावली के त्योहार की खुशी के बीच बीती रात मुखबिर की सूचना पर बगीचा के शासकीय हाई स्कूल मैदान में छापा मारकर 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया। मौके से जुआ फड़, 52 पत्ती ताश की गड्डी और 84,400 रूपये बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 3 और 5 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि बगीचा के हाई स्कूल मैदान में कुछ लोग भारी रकम लगाकर ताश पत्ती से जुआ खेल रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देश पर थाना बगीचा पुलिस ने मौके पर छापा मारा और सभी जुआड़ियों को धर दबोचापकड़े गए जुआड़ियों में सुमित कुमार जैन (21 वर्ष, सरबकोंबो), कौशल कुमार शर्मा (35 वर्ष, बगीचा), राजेंद्र शर्मा (60 वर्ष, महादेवडांड),विनाश सिंह (31 वर्ष, रौनी रोड), रविंद्र कुमार (27 वर्ष, झगरपुर) और अखिलेश गुप्ता (43 वर्ष, तहसील चौक)शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी जुआ फड़ में भारी रकम लगाकर ताश खेल रहे थे।पुलिस ने मौके से जुआ फड़, 52 पत्ती ताश की गड्डी और 84,400 रुपए अपने कब्जे में ले लिए। पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया और उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत जुटाए गए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक संतलाल आयाम, सहायक उप निरीक्षक नरेश मिंज, प्रधान आरक्षक इस्तहाक खान, आरक्षक फुलजेंस टोप्पो और नगर सैनिक बलि राम रवि ने इस कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि थाना बगीचा क्षेत्र में पुलिस ने जुआ खेलते हुए,06 लोगों को पकड़ा है, जुआड़ीयों से 84, 400रु व ताश पत्ती को बरामद कर जप्त किया गया है , जुआ के खिलाफ जशपुर पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।






















