

अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने गांधीनगर थाना क्षेत्र के केशवपुर में हुई बड़ी चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 2 नाबालिग भी शामिल हैं। आरोपियों के पास से चोरी गए सोने-चांदी के जेवरात, नगद रकम और घटना में प्रयुक्त स्कूटी समेत लगभग 5 लाख रुपये का समान बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार सत्यप्रकाश सिंह, निवासी केशवपुर ने 3 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वे 2 अक्टूबर को अपने परिवार सहित पुश्तैनी घर नागपुर (एमसीबी जिला) गए थे। जब वे 3 अक्टूबर को लौटे तो पाया कि घर की छत का दरवाजा खुला हुआ है और मुख्य गेट का ताला टूटा है। अलमारी की जांच करने पर सोने का हार, झुमका, मंगलसूत्र, चांदी की पायल, सिक्के, बिछिया और 30,000 रुपये नगद चोरी हो चुके थे। इस रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 568/25 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया।जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक चोरी के जेवर बेचने के लिए ग्राहक खोज रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मनीष सोनकर (18 वर्ष) निवासी नमनाकला और रमेश सेमरिया (41 वर्ष) निवासी परसोड़ी खुर्द को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।आरोपियों ने बताया कि चोरी किए गए कुछ जेवरातों को उन्होंने सोनार विनोद गुप्ता और संजय सोनी को बेच दिया था। इस पर पुलिस ने दोनों सोनारों को भी गिरफ्तार किया। उनके पास से गलाए हुए सोने के झुमके, फुल्ली, चेन, लॉकेट, पायल और कड़ा बरामद किए गए।
पुलिस ने आगे की कार्रवाई में आरोपियों से चोरी में प्रयुक्त स्कूटी (सीजी/15/ईएफ/3665) भी जब्त की। बरामदगी के बाद पुलिस ने आरोपियों पर अतिरिक्त धाराएं धारा 238, 317(2), 3(5) बी.एन.एस. जोड़ीं। बालिग आरोपी मनीष सोनकर को न्यायालय में पेश किया गया, जबकि दो नाबालिगों को किशोर न्यायालयभेजा गया।
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल, सहायक उपनिरीक्षक ललन गुप्ता, प्रधान आरक्षक संतोष कश्यप, आरक्षक रमन मण्डल, सत्यम सिंह,गीता प्रसाद एवं ईमोतीराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।






















