अंबिकापुर: सरगुजा जिले के  दरिमा थाना क्षेत्र में धर्मांतरण के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला 16 अक्टूबर का है, जब ग्राम कुम्हरता गवरडांड़  में करीब 50 लोगों को एकत्र कर धर्मांतरण कराया जा रहा था।

जानकारी के अनुसार सूचना मिलने पर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और देखा कि आरोपी जयप्रकाश साव, अजित कुमार कुजूर और झकल राम प्रजापति लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए भ्रामक तरीके से प्रेरित कर रहे थे। आरोपियों ने दावा किया कि धर्म परिवर्तन करने से जीवन की परेशानियां और बीमारियां दूर हो जाएंगी।घटना की शिकायत पर थाना दरिमा में अपराध क्रमांक 151/25 दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले में छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम 1968 की धारा 4 और बी.एन.एस. की धारा 299, 3(5) के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को तलब किया। पूछताछ में आरोपियों ने घटना को स्वीकार किया। इसके बाद जयप्रकाश साव, 40 वर्ष, निवासी खरसिया रायगढ़ (सीतापुर)अजित कुमार कुजूर, 28 वर्ष, निवासी मंगारीझकल राम प्रजापति, 38 वर्ष, निवासी कुम्हरता गवरडांड़ तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा  में भेजा गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश खलखो, प्रधान आरक्षक सुजीत पाल, प्रधान आरक्षक शत्रुधन सिंह, आरक्षक टिकेश्वर औरश्यामलाल केरकेट्टा  सक्रिय रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!