बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने बड़ा दांव खेला है। भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अब छपरा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे। पहले आरजेडी ने इस सीट से उनकी पत्नी चंदा देवी को भाजपा उम्मीदवार छोटी कुमारी के सामने टिकट दिया था, लेकिन अब स्थिति पूरी तरह बदल गई है। मतदाता सूची में नाम न होने की वजह से आरजेडी ने चंदा देवी का टिकट रद्द कर दिया और उनकी जगह खुद खेसारी लाल यादव को पार्टी का सिंबल दे दिया।

सूत्रों के अनुसार, आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को खेसारी लाल को आधिकारिक रूप से पार्टी का सिंबल सौंपा। इसके बाद खेसारी लाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लालू प्रसाद यादव के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा –
“मैं, आप सभी का बेटा और भाई खेसारी लाल यादव, छपरा विधानसभा से चुनाव लड़ रहा हूँ। मैं कोई परंपरागत नेता नहीं हूँ, बल्कि जनता का बेटा हूँ। राजनीति मेरे लिए कुर्सी की नहीं, जिम्मेदारी की लड़ाई है।”

उन्होंने आगे कहा कि आरजेडी की विचारधारा, लालू यादव और तेजस्वी यादव का नेतृत्व तथा जनता का आशीर्वाद ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। खेसारी ने बताया कि वे शुक्रवार को नामांकन दाखिल करेंगे और जनता से समर्थन की अपील की।

गौरतलब है कि पहले आरजेडी ने चंदा देवी को टिकट दिया था, लेकिन जब पता चला कि उनका नाम बिहार की मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, तो पार्टी ने तुरंत निर्णय बदल दिया। अब भाजपा की छोटी कुमारी के सामने खेसारी लाल यादव का चुनावी मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!