WTC Points Table:  वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) पॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 93 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ पाकिस्तान की टीम ने जोरदार छलांग लगाते हुए टॉप-2 में जगह बना ली है, जबकि भारतीय टीम को एक पायदान का नुकसान हुआ है।

पाकिस्तान ने इस टेस्ट चक्र में अब तक केवल एक मैच खेला है, और उसमें जीत हासिल की है। इसी कारण उसका पॉइंट्स प्रतिशत (PCT) 100% पर पहुंच गया है। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने न केवल रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है, बल्कि भारत को चौथे स्थान पर धकेल दिया है। इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 की सीरीज जीत के बाद भारत तीसरे स्थान पर था। भारतीय टीम ने अब तक खेले 7 टेस्ट मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों में तीनों जीत के साथ पहले स्थान पर मजबूती से काबिज है। श्रीलंका तीसरे, भारत चौथे, इंग्लैंड पांचवें और बांग्लादेश छठे स्थान पर है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज अब भी अपने पहले अंक की तलाश में हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!