कोरबा। 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह में उस समय अफरातफरी मच गई जब हॉकी खिलाड़ियों के बीच ट्रॉफी रखने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला खूनी संघर्ष में बदल गया। इस झगड़े में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके सिर पर 14 टांके लगाने पड़े।

घटना के दौरान मौजूद अधिकारियों की लापरवाही ने स्थिति को और गंभीर बना दिया। बताया जा रहा है कि झगड़े के बाद भी कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा और घायल छात्रों का हाल जानने तक नहीं आया। जब इस बारे में जिला खेल अधिकारी के. आर. टंडन से पूछा गया, तो उन्होंने “मामले की जानकारी नहीं है” कहकर पल्ला झाड़ लिया।

जानकारी के अनुसार, विवाद की शुरुआत तब हुई जब कोरबा के खिलाड़ी आयुष और जांजगीर जिले के खिलाड़ी हेमंत के बीच ट्रॉफी रखने को लेकर कहासुनी हो गई। बहस बढ़ने पर हेमंत ने गुस्से में आकर आयुष के सिर पर हॉकी स्टिक से वार कर दिया। आयुष मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। साथी खिलाड़ियों ने तुरंत उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है और सिर पर 14 टांके लगाए गए हैं।

इस घटना के बाद विद्युत गृह विद्यालय, जहां बिलासपुर संभाग के खिलाड़ी ठहरे हुए थे, वहां भी तनाव का माहौल बना रहा। पुलिस ने शून्य में अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!