जशपुर। जशपुर जिले के चौकी पंडरापाठ क्षेत्र के ग्राम सुलेशा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्रामीण संजू राजवाड़े के घर में पीएलएफआई संगठन के नाम से कथित नक्सली पर्चा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने पर्चे को जब्त कर लिया है और आस-पास के इलाके में पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पर्चे में लिखी बातों की भी जांच की जा रही है कि इसका मकसद क्या था और इसके पीछे कौन लोग शामिल हो सकते हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है। हमारा क्षेत्र 2018 से अब नक्शलमुक्त घोषित किया जा चुका है,  इस जिले में इस तरह की कोई गतिविधि और जानकारी नहीं है बावजूद इस तरह का पर्चा मिलना जांच का विषय है। संवेदनशीलता से सभी एंगल से इसकी जांच की जाएगी। यह भी संभव है कि किसी रंजिश या व्यक्तिगत कारणों से इस प्रकार की हरकत की गई हो।” सभी एंगल से मामले की जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने गांव में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और आसपास के क्षेत्रों में भी निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह या भय का माहौल न बने।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!