पश्चिम सिंहभूम : झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में नक्सलियों ने कल देर रात छोटानागरा थाना क्षेत्र के बहदा गांव में स्थित मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है। वहीं घटनास्थल पर नक्सलियों ने पर्चा भी फेंका है।    

मोबाइल नेटवर्क बाधित होने से ग्रामीण परेशान   

ग्रामीणों ने आज बताया कि घटना के वक्त करीब एक दर्जन हथियारबंद नक्सली रात के अंधेरे में अचानक गांव पहुंचे और लोगों को घरों में रहने की चेतावनी दी और फिर टावर के पास मौजूद बैटरी और पैनल उपकरणों में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। कुछ ही मिनटों में टावर धधक उठा और पूरे इलाके में लपटें दिखने लगीं। आग लगने के बाद टावर के उपकरणों के जलने और फटने से रह-रहकर तेज आवाजें आती रहीं। ग्रामीणों ने बताया कि रात करीब एक बजे तक पूरे क्षेत्र में धमाकों जैसी आवाजें सुनाई दे रही थीं। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है इस आगजनी के कारण मोबाइल नेटवर्क बाधित हो गया है, जिससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह संचार टूट गया है और वे बाहरी संपर्क नहीं कर पा रहे हैं।  

ऑपरेशन‘कगार’के विरोध में 8 से 14 अक्टूबर तक प्रतिशोध सप्ताह     

इधर पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कारर्वाई में जुट गई है। वहीं पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि घटना स्थल पर नक्सलियों ने कई पोस्टर और पर्चे भी छोड़े हैं, जिनमें उन्होंने अपने मारे गए साथियों का बदला लेने की चेतावनी दी है। पोस्टर में ऑपरेशन‘कगार’के विरोध में 8 से 14 अक्टूबर तक प्रतिशोध सप्ताह और 15 अक्टूबर को झारखंड, बिहार, उत्तरी छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और असम में कांड करने का आह्वान किया गया है। पुलिस और सुरक्षा बल तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!