

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना सामरीपाठ पुलिस ने अपहरण व दुष्कर्म के गंभीर मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा।
जानकारी के अनुसार, प्रार्थी ने थाना सामरीपाठ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी दिनांक 25 अगस्त 2025 की सुबह लगभग 7-8 बजे कंप्यूटर क्लास जाने के लिए घर से निकली थी, परंतु 29 अगस्त तक घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों में खोजबीन की, किंतु कोई पता नहीं चला। प्रार्थी को संदेह था कि उसकी नाबालिग बेटी की बातचीत झारखंड निवासी रवि लोहरा नामक युवक से होती थी, जिसने बहला-फुसलाकर उसे भगा लिया है।
रिपोर्ट पर थाना सामरीपाठ में गुम इंसान क्रमांक 04/2025 दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपी रवि लोहरा पिता कुंवर लोहरा (उम्र 18 वर्ष 05 माह), निवासी पहाड़कापू, थाना नेतरहाट, जिला लातेहार (झारखंड) ने नाबालिग पीड़िता को प्रेम जाल में फंसाकर झारखंड ले गया था। आरोपी ने पीड़िता को अपने साथ लोहरदगा के नदीटोला क्षेत्र में किराए के कमरे में रखकर 25 अगस्त से 12 सितंबर 2025 तक कई बार दुष्कर्म किया।
जांच के दौरान पीड़िता को दिनांक 14 सितंबर 2025 को झारखंड के कापू ग्राम से बरामद किया गया। उसके कथन के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 137(2), 65(1), 96, 54 भारतीय न्याय संहिता तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 4 व 6 के तहत अपराध जोड़ा गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने अथक प्रयास कर आरोपी रवि लोहरा को दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, आरक्षक 184 आदित्य कुजुर, 848 अजय कुमार, 311 दीपक ओहदार, 959 नंदकेश्वर पैकरा एवं महिला आरक्षक 881 रेशमा कुजुर का सराहनीय योगदान रहा।






















