

बलरामपुर/राजपुर।बलरामपुर जिले के थाना राजपुर अंतर्गत गेउर नदी (फिल्टर प्लांट) के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव 3 अक्टूबर 2023 को मिला था। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।

थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 40 से 45 वर्ष बताई जा रही है। उसके सिर के बाल हल्के काले-कत्थई रंग के थे तथा चेहरे और दाढ़ी में सफेद बाल था। मृतक ने गले में हनुमान का लॉकेट (बागेश्वर धाम लिखा हुआ), बाएं हाथ में लाल रंग का धागा तथा कई रंगों का मोती, राखी जैसा धागा पहना हुआ था। पुलिस ने आमजनता से अपील की है कि मृतक की पहचान होने पर तत्काल थाना राजपुर को सूचित करें।
संपर्क नंबर: 📞 9479193516, 9479193899, 7000877097.






















