बलरामपुर: बलरामपुर  जिले के रामानुजगंज पुलिस ने सोमवार को नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो युवकों को भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन और टैबलेट के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी झारखंड से नशे का सामान लाकर रामानुजगंज क्षेत्र में बेचने की फिराक में थे।

जानकारी के अनुसार 12 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक रिंग रोड क्षेत्र में झोले में नशे का सामान लेकर ग्राहकों की तलाश में घूम रहा है। इस पर थाना प्रभारी अजय साहू के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर आरोपी मंटू सोनी (21 वर्ष) निवासी टंडवा, झारखंड (वर्तमान निवासी वार्ड क्रमांक 07 रामानुजगंज) को पकड़ा।तलाशी में उसके झोले से 210 नग Alprazolam टेबलेट, 07 एम्पुल Rexogesic इंजेक्शन और 05 एम्पुल Avil इंजेक्शन बरामद किए गए।

पूछताछ में मंटू सोनी ने बताया कि उसने यह नशे का सामान दिलीप उर्फ भलटू गुप्ता (21 वर्ष)निवासी गोदरमाना थाना रंका, जिला गढ़वा (झारखंड) से खरीदा था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दिलीप गुप्ता के घर झारखंड में दबिश देकर उसे भी गिरफ्तार कर लिया।दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना रामानुजगंज में अपराध क्रमांक 170/2025, धारा 21(सी) NDPS एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक अजय साहू, उपनिरीक्षक बृजमोहन गुप्ता, सहायक उपनिरीक्षक अतुल दुबे, प्रधान आरक्षकमायापति सिंह, नारायण तिवारी, महामाया शर्मा, विजय गुप्ता, आरक्षक आनंद गुप्ता एवं निकेश सिंह की विशेष भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!