नारायणपुर। नक्सलियों के कुटिल इरादों को एक बार फिर सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया। जिला नारायणपुर के कोहकामेटा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोडलियार के बिचपारा और नीचेपारा के बीच नक्सलियों द्वारा लगाए गए तीन कमांड कुकर आईईडी बरामद किए गए, जिनका वजन लगभग 5-5 किलो था। बीडीएस टीम ने सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए सभी आईईडी को निष्क्रिय कर दिया।

जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया के नेतृत्व और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अक्षय साबद्रा तथा अजय कुमार (नक्सल ऑप्स)के मार्गदर्शन में जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि बिचपारा और नीचेपारा के बीच नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए विस्फोटक लगाएं हैं।सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल और आईटीबीपी 53वीं वाहिनी ‘B’ कंपनी की संयुक्त डी-माइनिंग टीम को मौके पर रवाना किया गया। टीम ने इलाके में विशेष सर्चिंग अभियान चलाया और तीनों कमांड कुकर आईईडी बरामद किए। बाद में आईटीबीपी की बीडीएस टीम ने तकनीकी प्रक्रिया अपनाते हुए सुरक्षित रूप से सभी आईईडी को नष्ट कर दिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम करने में सुरक्षा बलों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई अहम रही। उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे, ताकि जिले को नक्सलमुक्त बनाने का लक्ष्य जल्द हासिल किया जा सके।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!