जशपुर: पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न थाना व चौकी क्षेत्रों से चोरी या गुम हुए 27 मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे गए। यह पहल जशपुर पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान का हिस्सा थी, जिसमें साइबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में पिछले तीन महीनों से चल रहे अभियान के तहत साइबर सेल टीम ने तकनीकी जांच और ट्रैकिंग के जरिए कुल 27 मोबाइल फोन बरामद किए। शनिवार को इन मोबाइल फोनों को एसएसपी जशपुर ने अपने हाथों से उनके मालिकों को लौटाया।इस अवसर पर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने मोबाइल मालिकों को सावधानी बरतने की हिदायत दी। उन्होंने कहा  “मोबाइल फोन आज हर व्यक्ति के निजी और जरूरी डेटा का केंद्र है। इसे संभालकर रखें। यदि मोबाइल गलत हाथों में पड़ जाए तो साइबर अपराधी आपके डेटा का दुरुपयोग कर सकते हैं।”उन्होंने नागरिकों से अपील की कि मोबाइल गुम या चोरी होने पर तुरंत नजदीकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं, ताकि समय रहते उसे ट्रेस किया जा सके।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस आगे भी गुम और चोरी हुए मोबाइल फोनों को खोजने के लिए अभियान जारी रखेगी। साथ ही, इस कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले साइबर सेल के अधिकारियों-कर्मचारियों को नगद इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा।

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर ने बताया कि, वर्तमान चरण में जशपुर पुलिस ने विशेष अभियान चला कर कुल 27 नग मोबाइल फोन को ढूंढ कर उनके मालिकों को वापस किया है, और भी गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढने का प्रयास जारी है, मोबाइल फोनों को ढूंढने में , विशेष योगदान देने पर सायबर सेल जशपुर के अधिकारी कर्मचारी को नगद इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल कुमार सोनी, साइबर सेल से उप निरीक्षक नसीरुद्दीन अंसारी, साइबर सेल के अन्य कर्मचारी व गुम मोबाइल फोन के मालिक उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!