बटाला (पंजाब): पंजाब के बटाला शहर के व्यस्त समाध रोड इलाके में शुक्रवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब एक जूते की दुकान के बाहर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। अचानक हुई गोलीबारी से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई।

बटाला सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि गोली लगने से छह लोगों को घायल अवस्था में लाया गया था। इनमें से दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चार का इलाज अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक घायलों की हालत गंभीर है, जिनमें कुछ को अमृतसर रेफर किया गया है।

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ लोग दुकान के बाहर बैठे थे, तभी दो अज्ञात हमलावर बाइक से आए और अचानक गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। हमलावर वारदात के बाद फरार हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

घटना की जानकारी मिलते ही पंजाब पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया। बटाला एसएचओ ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिलते ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है और हमलावरों की पहचान की जा रही है। पुलिस का मानना है कि यह गैंगवार या पुरानी रंजिश से जुड़ा मामला हो सकता है।

स्थानीय लोगों ने इस घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने और दोषियों को जल्द पकड़ने की मांग की है। पुलिस ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि हमलावरों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाई जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!