

बलरामपुर: खनिज अधिकारी ने जानकारी दी है कि गौण खनिज साधारण रेत खदानों का आवंटन ई-नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) प्रक्रिया के तहत एमएसटीसी पोर्टल के माध्यम से किया जाना है। ई-नीलामी से संबंधित समस्त प्रक्रिया यथा निविदा जारी करना, निविदा में भाग लेने हेतु बोलीकर्ताओं का पंजीयन, बोली लगाने की प्रक्रिया, तकनीकी अहर्ताधारी बोलीकर्ताओं का चयन, लॉटरी प्रक्रिया, अधिमानी बोलीदार का चयन इत्यादि समस्त कार्यवाही उक्त पोर्टल के माध्यम से ही किया जाएगा। पोर्टल के विषय में जानकारी के लिए जिला अधिकारियों एवं इच्छुक बोलीकर्ताओं हेतु 14 अक्टूबर 2025 को शाम 04 बजे जिला कार्यालय सरगुजा, अम्बिकापुर के सभाकक्ष में कार्यशाला आयोजित किया गया है। उन्होंने जिले के समस्त उत्खनिपट्टाधारी/इच्छुक बोलीकर्ता को निर्धारित तिथि एवं समय पर नियत स्थान में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित होने कहा है।






















