

बलरामपुर: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में चिकित्सा अधिकारी पुरुष, फिजियोथेरापिस्ट, डेंटल सर्जन, ऑडियोलॉजिस्ट, ऑप्थैल्मिक, असिस्टेंट, रेडियोग्राफर एवं काउंसलर के पदों पर लिखित परीक्षा उपरान्त उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण, चयन एवं प्रतिक्षा सूची जारी की गई है, जिसकी विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाइट एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल में देखा जा सकता है। चयनित अभ्यर्थियों का मूल दस्तावेज परीक्षण 13 अक्टूबर प्रातः 10 बजे से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सभाकक्ष में किया जाएगा।






















