

बलरामपुर: शैक्षणिक सत्र 2025-26 में जिले में संचालित 06 प्रयास एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के कक्षा 7वीं, 8वीं, 9वीं एवं 11वीं में लेटरल एंट्री के माध्यम से कुल 95 रिक्त सीटों पर प्रवेश किया जाना है। जिसमें आवेदन निर्धारित प्रपत्र में भरकर कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग बलरामपुर एवं संबंधित एकलव्य आदर्श विद्यालयों में मंगाया गया था। प्राप्त आवेदनों का परीक्षण उपरांत प्राप्तांको के आधार पर कक्षावार मेरिट सूची का प्रकाशन किया गया है।





















