सूरजपुर: शिवप्रसाद नगर के शासकीय उ.मा. विद्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के आदेशानुसार तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी शुभम बंसल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। जिसमें छात्राओं को बालिका सशक्तिकरण माह अंतर्गत मेंटल हेल्थ से संबंधित समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया।

कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला सशक्तिकरण (हब) मिशन शक्ति के अंतर्गत जिला मिशन समन्वयक  शारदा सिंह के नेतृत्व में किया गया है। जिसमे कन्या भ्रूण हत्या निषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम, सखी वन स्टॉप सेंटर, कार्य स्थल पर महिलाओ का लैगिंग उत्पीडन अधिनियम 2013 एवं महिला हेल्पलाइन नंबर 181, 1098, 112 की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में  जनार्दन द्वारा बाल-विवाह, गुड टच वैड टच, एवं लैंगिक अपराध इत्यादि के विषय में अन्य जानकारियां दी गई।

विद्यालय के प्राचार्य एवं सभी शिक्षको के सहयोग से सत्र का सफल आयोजन किया गया। जेण्डर विशेषज्ञ पूनम राजवाड़े एवं सलोमी कुजूर द्वारा बालिका सशक्तिकरण माह कार्यक्रम का आयोजन अत्यधिक उत्साह और अनुशासन के साथ सम्पन्न कराया गया।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!