

बलरामपुर: सरगुजा सांसद शचिंतामणि महाराज की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में केंद्र प्रवर्तित योजनाओं के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की गई और बेहतर कार्यान्वयन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। श्री महाराज ने दिशा समिति की बैठक में योजनाओं की प्रगति पर बिंदुवार चर्चा की और अधिकारियों से जानकारी ली।
इस दौरान कलेक्टर राजेंद्र कटारा, वनमण्डलाधिकारी आलोक बाजपेयी, जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर, नगरपालिका अध्यक्ष बलरामपुर लोधी राम एक्का, रामानुजगंज रमन अग्रवाल, अपर कलेक्टर चेतन बोरघरिया जनप्रतिनिधिगण सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
सांसद श्री महाराज ने बैठक में सरगुजिहा बोली को प्रोत्साहित करने अधिकारियों से समीक्षा करते हुए सरगुजिहा में कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गरीबों के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लोगों तक सही समय तक पहुंचना चाहिए, इसके लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर योजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मनरेगा अंतर्गत रोजगार पंजीयन एवं श्रम पंजीयन की जानकारी लेते हुए कहा कि जिले के सभी पात्र श्रमिकों का अनिवार्य रूप से पंजीयन करें। साथ ही श्रम योजना अंतर्गत लाभान्वित करने के निर्देश दिए। स्व-सहायता समूहों की संख्यात्मक जानकारी लेते हुए समूहों को वृहद पैमाने पर आजीविका गतिविधियों से जोड़ने की बात कही, जिससे ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहतर प्रगति हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थानीय मांग के अनुरूप रोजगारपरक कार्यों से जोड़ें।
सांसद चिंतामणि महाराज ने प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत बनाए जा रहे सड़कों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार पीवीटीजी परिवारों को मुख्यधारा से जोड़ने योजना का संचालन कर रही है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सांसद श्री महाराज ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन ठेकेदारों द्वारा कार्य की गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं की जा रही है, उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही कर उन्हें ब्लैकलिस्ट करें। इस दौरान उन्होंने निर्माण विभागों से स्वीकृत एवं नवनिर्मित सड़कों की विस्तृत जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने पहाड़ी कोरवा परिवारों के पात्र हितग्राहियों को राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शासन की मंशानुरूप अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से भी जोड़ने की बात कही।
सांसद चिंतामणि महाराज ने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति और उपलब्धियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हर पात्र हितग्राही को इसका लाभ समय पर मिले यह सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने पीवीटीजी आवासों की स्थिति की भी जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीवीटीजी परिवारों के लिए आवास निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें, ताकि पिछड़ी जनजातियों का जीवन स्तर बेहतर हो सके।
सांसद चिंतामणि महाराज ने ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार एवं उद्यमिता के लिए प्रशिक्षित करने का महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी ग्राम पंचायत स्तर तक पहुंचे इसके लिए बेहतर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक युवा इससे लाभान्वित हो सकें।
सांसद चिंतामणि महाराज ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों के समूह बनाकर उन्हें परंपरागत कृषि विकास योजनाओं से जोड़े। उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में अधिक उत्पादन के लिए किसान रासायनिक खादों और हाईब्रिड बीजों पर अत्यधिक निर्भर हो गए हैं, जिससे मिट्टी की उर्वरता घट रही है। इसलिए अब आवश्यकता है कि किसानों को हाईब्रिड खेती छोड़कर परंपरागत एवं जैविक कृषि पद्धति अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कृषि विभाग को निर्देशित किया कि किसानों को जैविक खाद निर्माण, प्राकृतिक कीट नियंत्रण तकनीक की जानकारी दें। साथ ही उन्होंने किसानों के लिए क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही, ताकि वे अन्य जिलों या राज्यों के सफल किसानों से प्रेरणा लेकर नई तकनीकें सीख सकें। इस दौरान उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अधिक से अधिक किसानों का पंजीयन कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
श्री महाराज ने आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं की नियुक्त कि जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को सर्वसुविधायुक्त बनाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने पूरक पोषण आहार योजना से गर्भवती माता एवं शिशुओं को लाभान्वित करने को कहा। इस दौरान उन्होंने जनजातीय बाहुल्य एवं पीवीटीजी क्षेत्रों में बाल विवाह के रोकथाम हेतु विशेष जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।
सांसद चिंतामणि महाराज ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि दोनों ही क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य है।
सांसद चिंतामणि महाराज ने राशन वितरण व्यवस्था की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि पहाड़ी कोरवा परिवारों के क्षेत्रों में राशन कार्ड की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र परिवार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले खाद्यान्न से वंचित न हो। श्री महाराज ने कहा कि जनजातीय एवं सुदूर वनांचल क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों तक राशन की नियमित आपूर्ति हो, इसके लिए राशन दुकानों का संचालन पारदर्शी तरीके से करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन परिवारों के पास अभी तक राशन कार्ड नहीं हैं, उनका प्राथमिकता के आधार पर पंजीकरण कर उन्हें शीघ्र लाभ प्रदान किया जाए।उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने बैठक में अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया, जिसके समाधान हेतु कलेक्टर श्री कटारा ने अधिकारियों को शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।बैठक में निर्वाचित जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।






















