

सूरजपुर: कलेक्टर एस. जयवर्धन ने आज नगर पालिका अध्यक्ष कुसुमलता रजवाड़े, उपाध्यक्ष तथा पार्षदगण के साथ नगर के वार्ड क्रमांक 3 एवं 4 का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री जयवर्धन ने वार्ड क्रमांक 4 स्थित एसएलआरएम (एसएलआरएम) सेंटर का भी निरीक्षण किया और वहाँ की व्यवस्थाओं में सुधार हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने नगर पालिका सीएमओ दीपक एक्का को डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन नियमित रूप से कराने एवं नगर की स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए।






















