मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर।ओ.सी.एम. खदान बारतुंगा चिरमिरी में 6 अक्टूबर को एक गंभीर हादसा हुआ, जहां कृष्णा सुपर हाईटेक कंपनी एवं एस.ई.सी.एल. के अधिकारियों द्वारा खतरनाक आयुधों से लापरवाहीपूर्वक विस्फोट किया गया। इस विस्फोट से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

घटना के दौरान ड्यूटी पर तैनात एस.ई.सी.एल. कर्मचारी हसमत अली, मानसाय, शंकर, शिवकुमार, मानकुवर, हीरामनी, ओवरमैन मनोज कुमार, डिप्टी मैनेजर सहित कई अन्य कर्मचारियों को चोटें आईं। घायलों को तत्काल रीजनल अस्पताल कुरासिया ले जाया गया।

सूत्रों के अनुसार, घटना स्थल पर कृष्णा सुपर हाईटेक कंपनी के इंचार्ज शिवानंद और एस.ई.सी.एल. के ब्लास्टिंग इंचार्ज रवि चक्रधारी मौजूद थे, जिनके निर्देशन में यह खतरनाक विस्फोट किया गया। बताया गया कि विस्फोट के कारण आसपास के मजदूरों और वाहनों को भी नुकसान पहुंचा।

प्रार्थी राज पिता सुधारू (19 वर्ष) निवासी डोमनहिल सोनवानी) की रिपोर्ट पर थाना चिरमिरी में अपराध क्रमांक 239/2025 धारा 288, 118(1) बी.एन.एस.एस. एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 3 के तहत कालरी प्रबंधक और कृष्ण सुपर हाइटेक अधिकारी  के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।मामले की विवेचना थाना प्रभारी चिरमिरी द्वारा की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!