कोरबा। जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ट्रेनी डॉक्टर ने सीनियर डॉक्टर पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। पीड़िता का कहना है कि सीनियर डॉक्टर ने जांच के बहाने उसके साथ गलत हरकत की। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार दोपहर की है। ट्रेनी डॉक्टर किसी काम से आयुष विंग के सीनियर आयुर्वेदिक डॉक्टर ए.के. मिश्रा के स्टाफ रूम में गई थी। उस समय कमरे में डॉक्टर मिश्रा, ट्रेनी डॉक्टर और एक अन्य स्टाफ मौजूद थे। आरोप है कि डॉक्टर मिश्रा ने ट्रेनी डॉक्टर से कहा कि “तुम्हारी तबीयत ठीक नहीं लग रही है, मैं चेकअप कर देता हूं”, और जब पीड़िता ने मना किया, तो उन्होंने जबरदस्ती उसके शरीर को छूने की कोशिश की।

पीड़िता ने तुरंत इस घटना की शिकायत अस्पताल प्रशासन और पुलिस से की। एएसपी नीतीश ठाकुर ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (छेड़छाड़) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

वहीं, जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डीन डॉ. के.के. सहारे ने कहा कि पीड़िता की शिकायत प्राप्त हुई है और मामले की जांच आंतरिक निवारण समिति (Internal Complaints Committee) करेगी। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!