

धमतरी। जिले में नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने संजय सोनकर (25 वर्ष) को गांजा बेचते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से कुल ₹88,010 का माल जब्त किया गया, जिसमें 178 ग्राम गांजा, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, नकद रकम और हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हनुमंत नगर मार्ग पर गोकुल चौक के पास संजय सोनकर अवैध रूप से गांजा बेच रहा है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को संदिग्ध हालत में देखा। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से गांजा और अन्य सामग्री बरामद हुई।
आरोपी के खिलाफ धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 246/2025 पंजीबद्ध किया गया। उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी नशे के छोटे पैमाने पर कारोबार में सक्रिय था और युवाओं को गांजा बेचता था।
धमतरी पुलिस लगातार जिले में “नशा मुक्त धमतरी” अभियान चला रही है। अभियान के तहत कई गांजा विक्रेता और तस्कर जेल भेजे जा चुके हैं। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को अवैध नशे के कारोबार की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।






















