

अम्बिकापुर: अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) उदयपुर ने बताया कि तहसील लखनपुर के ग्राम डांड़केसरा में डांडकेसरा बाक्साईट खदान रकबा 44.718 हेक्टेयर प्रस्तावित है। प्रभावित भूमि स्वामियों का फसल क्षति मुआवजा राशि का निर्धारण करने हेतु 10 अक्टूबर 2025 को ग्राम पंचायत भवन डांडकेसरा में बैठक आयोजित की गई है।






















