जशपुर:  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद लगातार जारी है। इसी क्रम में थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत दो अलग-अलग प्रकरणों में कुल 11 नग गौ वंशों को तस्करों के चंगुल से सुरक्षित बरामद किया गया। इस कार्रवाई में चार आरोपी तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

दरअसल पहले प्रकरण में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम गम्हरिया में एक पिकअप वाहन JH01-DX-6151 को रोककर तलाशी ली। वाहन में तीन गौवंश रस्सी से बंधे पाए गए। वाहन में बैठे आरोपी इमरान मोहम्मद (23), निवासी ग्राम कुम्हार टोली, गुमला और अयान अहमद (21), निवासी ग्राम पंजाबी गली, गुमला को हिरासत में लिया गया। पूछताछ पर आरोपियों ने गौवंश झारखंड ले जाने की बात स्वीकार की।

दूसरे प्रकरण में ग्राम गम्हरिया के धान मंडी के पास नाकाबंदी कर पिकअप वाहन JH 01-PE-1923 को रोका गया। वाहन में आठ गौवंश बेरहमीपूर्वक लादे गए थे। आरोपियों सरवर खान (27), बरवेननगर, गुमला और सरफु खान (22), ग्राम साईं टांगर टोली, जशपुर को गिरफ्तार किया गया।दोनों प्रकरणों में पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन जप्त कर आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया।

इस मामले की कार्यवाही व गौ वंशों की सकुशल बरामदगी तथा आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक आशीष कुमार तिवारी, सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार भगत, जय सिंह मिर्रे, आरक्षक, उपेन्द्र सिंह, रवि राम, अभय तिर्की, जय प्रकाश लकड़ा, व प्रमोद भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। 

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत 11 नग गौ वंशों को तस्करों से छुड़ाया गया है, साथ ही चार तस्करों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है, जिन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। ऑपरेशन शंखनाद जारी रहेगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!