रायपुर। राज्य सरकार ने स्पेशल एजुकेटर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके तहत अब छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में स्पेशल एजुकेटर की भर्ती की जाएगी। इसमें आवेदन प्रक्रिया की कल यानी 7 अक्टूबर से शुरू होगी और 13 अक्टूबर तक चलेगी। यह भर्ती मेरिट के आधार पर की जाएगी और इसमें प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के रिक्त पद शामिल हैं।

वहीं लोक शिक्षण संचालनालय से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में आवेदन जमा कर सकते हैं। यह भर्ती राज्य के सरकारी स्कूलों में स्पेशल एजुकेटर नियुक्त करने के लिए की जा रही है। इसमें आवेदन केवल पंजीकृत डाक या व्यक्तिगत रूप से ही स्वीकार किए जाएंगे।

बता दें कि, उम्मीदवार आवेदन डाक के माध्यम से या व्यक्तिगत रूप से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं। ये स्पेशल एजुकेटर नियुक्त करने का निर्णय कैबिनेट बैठक में हुआ था। जिसके बाद विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में इस्छुक उम्मीदवार भर्ती से संबंधित योग्यता, आयु सीमा, आरक्षण नीति, चयन प्रक्रिया और अन्य आवश्यक विवरण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट eduportal.cg.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!