बलरामपुर। बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना अंतर्गत परिवहन विभाग के आर.टी.ओ. बेरियर धनवार में ड्यूटी पर तैनात शासकीय कर्मचारियों से मारपीट करने वाले आरोपियों को बसंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा।

थाना प्रभारी जितेंद्र सोनी ने बताया कि दिनांक 04 अक्टूबर 2025 की रात लगभग 10:10 बजे परिवहन उप निरीक्षक भूषण ध्रुव आर.टी.ओ. बेरियर धनवार में अपने हमराह अधिकारी सिधार्थ पटेल, प्र.आर. कौशल साहू के साथ ड्यूटी पर तैनात थे। उसी दौरान आरोपी चंदन यादवकैलाश यादव, उपेन्द्र यादव, घदन यादव एवं अन्य पाँच अज्ञात व्यक्ति बेरियर पर पहुंचे और पूर्व में हुए विवाद को लेकर गाली-गलौज करते हुए आर.टी.ओ. कार्यालय के अंदर घुस गए।

आरोपियों ने प्रार्थी एवं ड्राइवर ओमप्रकाश राजवाड़े से मारपीट की, साथ ही परिवहन निरीक्षक महेन्द्र सिंह कुलदीप के रूम में भी घुसकर शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाई।जांच के दौरान यह सामने आया कि पूर्व में 01 जनवरी 2025 को आरोपी चंदन यादव द्वारा तेज रफ्तार पिकअप वाहन को बेरिकेट से ऊपर चढ़ा देने की घटना हुई थी, जिसे लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था। उसी रंजिश के चलते उक्त आरोपियों ने मिलकर यह हमला किया।

पुलिस ने थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 183/2025 धारा 121, 132, 221, 191(2), 290, 331(6) दर्ज कर विवेचना शुरू की। विवेचना के बाद 5 अक्टूबर को तीन आरोपी कैलाश यादव पिता जीतेन्द्र प्रसाद यादव (42 वर्ष), निवासी बसंतपुर, उपेन्द्र उर्फ गोलू यादव पिता सहदेव यादव (25 वर्ष), निवासी प्रेमनगर,रंजन रवि पिता सितलाल रवि राम (32 वर्ष), निवासी बसंतपुर और एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। वही एक अन्य आरोपी अर्जुन यादव पिता शिवकुमार यादव,(20 वर्ष) निवासी जमई, थाना बसंतपुर, जिला बलरामपुर को भी आज गिरफ्तार किया गया है।

संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक जितेन्द्र सोनी, उप निरीक्षक रघुनाथ सिंह मरावी, सहायक उप निरीक्षक धनसिंह सांडिल्य, प्र.आर. पंकज पोर्टे, आरक्षक विवेक कुमार एवं आरक्षक अनिल पण्डवार की विशेष भूमिका रही।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!