Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान आज शाम में हो जाएगा। चुनाव आयोग ने इस संबंध में शाम 4 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दिल्ली के विज्ञान भवन में होगी।

बता दें कि बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है। इससे पहले राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से अक्टूबर के अंत में छठ पर्व के तुरंत बाद चुनाव कराने का आग्रह किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके क्योंकि बड़ी संख्या में बाहर काम करने वाले लोग उस दौरान त्योहारों के लिए घर लौटते हैं। यह पर्व इस साल 25 से 28 अक्टूबर के बीच मनाया जाएगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्त एस एस संधू एवं विवेक जोशी ने बिहार में चुनाव से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेने के लिए दो दिनों का पटना दौरा किया था। इस दौरान छह राष्ट्रीय और छह राज्य स्तरीय पार्टियों के प्रतिनिधियों चुनाव आयोग के अधिकारियों ने मीटिंग की थी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!