

कवर्धा: कवर्धा जिले में रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जिसमें ड्राइवर और 3 महिलाएं शामिल हैं। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बोलेरो सवार सतना से बिलासपुर जा रहे थे। ड्राइवर के छोड़ सभी कोलकाता के रहने वाले थे। घटना चिल्फी थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा चिल्फी घाटी के अकलघरिया मोड़ पर हुआ है। करीब 5 बजे रॉन्ग साइड से आ रही ट्रक से बोलेरो टकरा गई। हादसे में ड्राइवर और 3 शिक्षिका की मौत हो गई। वहीं बाकी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार कान्हा नेशनल पार्क घूमने गए थे। आज रात को उनकी बिलासपुर से ट्रेन थी। जिसके लिए वे बोलेरो बुक करके बिलासपुर के लिए निकले थे।






















