

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जगदलपुर से मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बस्तर से नक्सलवाद का अंत शीघ्र होगा और यहां शांति स्थापित कर विकास के नए आयाम गढ़े जाएंगे। उन्होंने बताया कि अब बस्तर और सरगुजा के सुदूर अंचलों के लोग विकास से विश्वास तक की यात्रा में भागीदार बनेंगे।
अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने समारोह में यात्री बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार विकास के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। लाल आतंक की समाप्ति से प्रदेश के दूरस्थ इलाके मुख्यधारा से जुड़ेंगे और लोगों के जीवन में नई ऊर्जा आएगी।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत अब 250 गांवों के लोगों को बस सुविधा मिलेगी, जिससे वे अपने नजदीकी स्कूल, अस्पताल और शासकीय कार्यालयों तक आसानी से पहुंच सकेंगे। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सरकार जनसुविधाओं को बढ़ाने के लिए निरंतर कार्यरत है। योजना का उद्देश्य है कि जिन गांवों में बस सुविधा नहीं है, वहां तक सस्ती और नियमित यात्री बस सेवा सुनिश्चित की जाए।
योजना के पहले चरण में बस्तर और सरगुजा संभागों को प्राथमिकता दी गई है। इन क्षेत्रों में 34 मार्गों पर 34 बसें संचालित होंगी, जिससे 11 जिलों के 250 नए गांवों को बस सेवा से जोड़ा जाएगा। यह पहल उन ग्रामीण इलाकों के लिए वरदान साबित होगी जहां सड़क संपर्क सीमित है।
मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना का लक्ष्य ग्राम पंचायतों को जिला मुख्यालयों से जोड़ना है ताकि ग्रामीणों को स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और बाजारों तक बेहतर पहुंच मिल सके। योजना से न केवल परिवहन सुविधाएं सुदृढ़ होंगी, बल्कि स्थानीय रोजगार और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा — जो समावेशी विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।






















