

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 5 अक्टूबर 2025 को एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान श्री डेका विकासखंड राजपुर के पहाड़ी कोरवा ग्राम घटगांव का भ्रमण करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री आवास हितग्रहियों को आवास की चाबी सौंपेंगे। पीएम जनमन अंतर्गत हितग्राहियो से चर्चा कर आजीविका गतिविधियां , कृषि संबंधी चर्चा के साथ ही स्व सहायता समूह की महिलाओ से संवाद भी करेंगे।


























