बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना राजपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम भदार जुड़ियान में जुआ खेलते सात आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है।

थाना प्रभारी राजपुर भारद्वाज सिंह को 2 अक्टूबर की शाम करीब 4 बजे गस्त के दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग रुपये पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस को देखकर कुछ लोग भागने में सफल हो गए, जबकि मौके से बृजेश गुप्ता, मनीष गुप्ता, आशीष गुप्ता, मुख्तार अली, राहुल गुप्ता, दीपक गुप्ता, धनेश्वर मरकाम, राजेश गुप्ता और अर्जुन सिंह को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों के कब्जे से 52 पत्ती ताश और ₹4480 नगद बरामद किया गया है। सभी के खिलाफ अपराध क्रमांक 225/25 धारा 3(2) छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों की भी तलाश जारी है और इस मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!