सूरजपुर: सूरजपुर जिले के ग्राम रघुनाथपुर थाना प्रेमनगर में मवेशी चोरी और क्रूर परिवहन के मामले में थाना प्रेमनगर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में सइद मुबारक उर्फ गुड्डू (36) और एजाजुल अंसारी (30) शामिल हैं, जो पहले भी मवेशी तस्करी में संलिप्त पाए जा चुके हैं।

जानकारी के अनुसार  ननकू राम बरगाह ने 11 अप्रैल 2025 को अपने दो रास भैंसा और एक रास भैंस, तथा लखन श्याम का एक रास भैंस चरने के लिए छोड़ा था, जो वापस नहीं आए। शिकायत पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू की। डीआईजी और एसएसपी सूरजपुर ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए।विवेचना के दौरान थाना चंदौरा से सूचना मिली कि 17 मवेशी  जब्त कर कान्हा गौशाला जमदेई में रखे गए हैं। प्रार्थी व गवाहों की पहचान पर चोरी हुए मवेशी अपने-अपने होने की पुष्टि हुई।

पूछताछ में आरोपी गुड्डू ने बताया कि वह और एजाजुल अंसारी अपने साथी के साथ भैंस-भैंसा चोरी कर पिकअप में लादकर झारखंड ले जाते थे। 8 जुलाई 2025 को तीन पिकअप में 18 मवेशी भरकर ले जाते समय पुलिस ने पकड़ा। इस दौरान कुछ आरोपी वाहन छोड़कर भाग गए।इस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10 और पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(घ) में कार्रवाई की। थाना प्रभारी प्रेमनगर विराट बिशी, एएसआई रंजीत सोनवानी, प्रधान आरक्षक विनय किस्पोट्टा, आरक्षक दीपक यादव, सत्यम सिंह और महिला आरक्षक सिंधू कुजूर इस कार्रवाई में सक्रिय रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!