अंबिकापुर:  सरगुजा जिले के बतौली क्षेत्र और इसके आसपास के मार्गों पर पिछले तीन दिनों में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है। सूत्रों के अनुसार बीते 72 घंटों में 10 से अधिक सड़क हादसे हो चुके हैं, जिनमें तकरीबन 2 से 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

कल देर रात हुए एक हादसे में सड़क पर तड़प रहे घायलों को संयोग से दशहरा कार्यक्रम से लौट रहे सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने अपने काफिले की गाड़ियों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। विधायक के इस कदम की स्थानीय लोगों ने सराहना करते हुए उन्हें “जीवन रक्षक” बताया।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पर्व और आयोजनों के दौरान हादसों की संभावना अधिक रहती है, लेकिन प्रशासन पहले से कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं करता। खासकर राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर अपर्याप्त प्रकाश व्यवस्था  और वाहनों की तेज़ रफ्तार बड़े हादसों का कारण बन रही है। इस बाबत मीडिया और स्थानीय स्तर पर कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अब तक गंभीर नहीं हुए।लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि अगर समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए, तो क्षेत्रीय जनता सड़क पर उतरकर बड़े आंदोलन की तैयारी कर रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!