

सूरजपुर: सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत लांची महुवारीपारा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र के अनियमित संचालन को लेकर आदिवासी युवा छात्र संगठन ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। संगठन ने ज्ञापन में बताया कि ग्राम में स्थापित यह उप स्वास्थ्य केंद्र केवल सप्ताह में कभी-कभी ही खुलता है, जिससे ग्रामीणों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
संगठन ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर अवगत कराया कि गाँव के लोग इलाज के लिए इसी उप स्वास्थ्य केंद्र पर निर्भर रहते हैं। लेकिन यहाँ कार्यरत नर्स एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मनमर्जी से आते हैं और अक्सर निर्धारित समय पर केंद्र में मौजूद नहीं रहते। इससे ग्रामीणों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार आपातकालीन स्थिति में मरीजों को तत्काल इलाज नहीं मिलने से उनकी परेशानी और बढ़ जाती है। ग्रामीणों ने इस स्थिति को अत्यंत चिंताजनक बताया है।संगठन ने कलेक्टर से मांग की है कि इस मामले की जाँच कर संबंधित कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए और उप स्वास्थ्य केंद्र को नियमित रूप से संचालित कराया जाए, ताकि ग्रामीणों को समय पर इलाज एवं दवाइयां मिल सकें।ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी सौंपी गई है।
आपको बता दें कि केंद्र बंद रहने से प्रसूता महिलाएं, बुजुर्ग मरीज और छोटे बच्चों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता। कई बार ग्रामीणों को छोटे-छोटे इलाज के लिए भी दूर स्थित जिला अस्पताल या अन्य कस्बों का रुख करना पड़ता है। इससे न केवल समय और धन की बर्बादी होती है, बल्कि मरीजों की स्थिति भी बिगड़ जाती है।
आदिवासी युवा छात्र संगठन ने प्रशासन से मांग की है कि इस संबंध में शीघ्र जांच कर जिम्मेदार स्वास्थ्य कर्मचारियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाए। साथ ही उप स्वास्थ्य केंद्र को नियमित रूप से संचालित कराने की ठोस व्यवस्था की जाए, ताकि ग्राम लांची महुवारीपारा और आसपास के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
इस दौरान आदिवासी युवा छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष आनंद सिंह मरकाम, ब्लॉक अध्यक्ष रघुपाल सिंह टेकाम, सदस्य कपिल सहित अन्य उपस्थित थे।






















