रायपुर। राजधानी में अवैध रूप से संग्रहित पेट्रोल-डीजल की बड़ी खेप पकड़ी गई है। पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर दो अलग-अलग स्थानों पर छापा मारते हुए करीब 45,000 लीटर से ज्यादा पेट्रोल-डीजल जब्त किया है। इस पूरे मामले में आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि यार्ड संचालक फरार बताए जा रहे हैं।

पुलिस को 1 अक्टूबर को सूचना मिली थी कि थाना विधानसभा क्षेत्र के रिंग रोड नंबर 03 टेकारी चौक स्थित एक यार्ड में बड़ी मात्रा में डीजल और पेट्रोल संग्रहित किया गया है। रेंज साइबर थाना रायपुर और विधानसभा पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी। छापेमारी में 15,300 लीटर पेट्रोल और 31,000 लीटर डीजल, कुल कीमत लगभग ₹42.90 लाख जब्त किया गया। पुलिस ने मौके से आरोपी रवि यादव, नीरज नेताम उर्फ दउवाराम, शेख कलीमुद्दीन, शैलेन्द्र कुमार उर्फ बिहारी और राज पटेल को गिरफ्तार किया।

इसके अलावा, पिरदा चौक स्थित सूरज शाह के यार्ड पर की गई दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी अखिलेश चौबे, नीरज कुमार, अरविंद गोड और रोहित सरोज को पकड़ा। यहां से 1,500 लीटर डीजल और 40 लीटर पेट्रोल, कीमत लगभग ₹1.40 लाख जब्त किया गया।

पुलिस ने दोनों मामलों में कुल तीन ट्रक-टैंकर, ड्रम, पाइप और चाड़ी भी जब्त किए। आरोपियों से लाइसेंस या वैध दस्तावेज मांगे जाने पर वे गुमराह करने का प्रयास कर रहे थे। सभी आरोपियों के खिलाफ थाना विधानसभा में Raipur Illegal Fuel Case दर्ज कर उन्हें न्यायिक प्रक्रिया में पेश किया गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!