

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना राजपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुंदी कला में पानी में डूबने से अधेड़ की मौत हो गई। जांच में जुटी पुलिस।
उप निरीक्षक सुबल सिंह ने बताया कि ग्राम कुंडीकला निवासी रामजीत गोंड पिता जगलाल (53 वर्ष) मछली पकड़ने बादौली तालाब गया हुआ था। जाल बिछाकर मछली पकड़ने के दौरान तालाब के लंबे घास में फंस गया और बाहर निकल नहीं पाया इस दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम पश्चात परिजनों को सुपुर्द किया।पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।






















