बलरामपुर। विजयादशमी पर्व के अवसर पर पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने पूर्व परम्परा के अनुसार पुलिस लाईन बलरामपुर में विधि विधान से शस्त्र पूजन करते हुये मॉ दुर्गा की आरती की। शस्त्र पूजन के उपरान्त पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी। विजयादशमी के अवसर पर बलरामपुर जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों के द्वारा भी थाना चौकी परिसर में शस्त्र हथियारों पर पुष्प और तिलक लगाकर मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से शस्त्र पूजा की गई।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्र्व दीपक त्रिपाठी, उप पुलिस अधीक्षक याकूब मेनन, कमलेश्वर भगत, प्रमोद किस्पोट्टा रक्षित निरीक्षक विमलेश कुमार देवांगन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय व रक्षित केंद्र बलरामपुर के पुलिस बल उपस्थित रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!