

बलरामपुर: सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने जानकारी दी है कि अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परम्परागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 एवं नियमों के प्रभावी एवं सुचारू क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर तथा चिन्हित अनुभाग स्तर पर वन अधिकार प्रकोष्ठ में जिला स्तरीय समन्वयक एवं एमआईएस सहायक के पदों की पूर्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था, प्राप्त आवेदनों स्क्रूटनी कर सूची तैयार की गई है। उक्त सूची का प्रकाशन जिले के वेबसाईट एवं कार्यालय के सूचना पटल में किया गया है। प्रकाशित सूची में किसी अभ्यर्थी को आपत्ति है वे 07 अक्टूबर 2025, सायं 5 बजे तक दावा आपत्ति साक्ष्य सहित कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, बलरामपुर में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।






















