बलरामपुर: जिले में आमजनता की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक पश्चात जनदर्शन का आयोजन किया गया। जनदर्शन में पहुंचे आम नागरिकों ने अपनी समस्याओं को सीधे कलेक्टर  राजेन्द्र कटारा के समक्ष रखा। इस दौरान कलेक्टर श्री कटारा ने आमजनों से प्राप्त शिकायत एवं समस्याओं को एक-एक कर गंभीरता पूर्वक सुनकर सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजनों की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण करना प्रशासन की प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!