

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के थाना राजपुर परिसर में दिनांक 30 सितम्बर 2025 को ग्राम चौकीदारों का सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में क्षेत्र के सभी ग्राम चौकीदार उपस्थित रहे। सम्मेलन के दौरान थाना प्रभारी एवं पुलिस अधिकारियों ने ग्राम चौकीदारों को कानून-व्यवस्था की स्थिति मजबूत बनाने तथा गांव-गांव की जानकारी पुलिस तक समय पर पहुँचाने के संबंध में विशेष निर्देश दिए।
थाना परिसर में आयोजित बैठक में ग्राम चौकीदारों को थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने समझाइश दी कि प्रत्येक चौकीदार महीने में कम से कम एक दिन थाना उपस्थित होकर अपने-अपने गांव की स्थिति से अवगत कराएंगे। इसके साथ ही चौकीदारों को यह भी बताया गया कि वे अपने क्षेत्र में होने वाली सभी गतिविधियों पर सतर्क नजर रखें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध घटना या गतिविधि की सूचना तत्काल थाना को दें।
बैठक में उन्हें विशेष रूप से यह निर्देश दिए गए कि गांव में यदि कोई बाहरी व्यक्ति आता है, घुमंतू-फिरंतू लोग रुकते हैं, फेरी वाले या कबाड़ बीनने वाले आते हैं, या कोई संदिग्ध साधु-बाबा घूमते नजर आते हैं तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। साथ ही यदि गांव में जबरन जमीन कब्जा करने की कोशिश की जाती है, या किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि होती है तो उस पर नजर रखकर समय पर सूचना थाना तक पहुँचाएं।

ग्राम चौकीदारों को यह भी निर्देशित किया गया कि गांव में अचानक होने वाली दुर्घटनाओं जैसे फांसी लगाकर आत्महत्या, पानी में डूबने से मृत्यु, बिजली गिरने से हताहत होना, सांप काटने से मौत या सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति में तत्काल मोबाइल फोन से या स्वयं थाना पहुँचकर पुलिस को जानकारी दें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।
थाना प्रभारी ने कहा कि ग्राम चौकीदार पुलिस और ग्रामीणों के बीच की अहम कड़ी हैं। गांव-गांव की छोटी-छोटी सूचनाओं से ही अपराध पर नियंत्रण पाया जा सकता है और किसी भी घटना को समय रहते रोका जा सकता है। उन्होंने सभी चौकीदारों से अपने कर्तव्यों का ईमानदारी और सतर्कता के साथ निर्वहन करने की अपील की।






















