रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ के 11 IAS और 2 IPS अधिकारियों को बिहार विधानसभा चुनाव और उपचुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। सभी अधिकारियों को 3 अक्टूबर को दिल्ली बुलाया गया है, जहां उनकी ब्रीफिंग इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट सेंटर में होगी।

आयोग ने दी सख्त हिदायत

निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि मीटिंग में अनधिकृत अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया जाएगा और ऐसी स्थिति में अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है। सभी अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर उचित स्वीकृति भेजने और लिखित पुष्टि रिपोर्ट आयोग को देने के निर्देश दिए गए हैं।

कौन-कौन अधिकारी होंगे शामिल?

पर्यवेक्षक बनाए गए अधिकारियों में शामिल हैं:

IPS अफसर: डी रविशंकर और गिरजा शंकर जायसवाल।

IAS अफसर: अब्दुल कैसर हक़, शम्मी आबिदी, भीम सिंह, शिखा राजपूत तिवारी, धर्मेश साहू, पीएस एल्मा, सारांश मित्तल, पुष्पेंद्र मीणा, तारण प्रकाश सिन्हा, विनीत नंदनवार और रितुराज रघुवंशी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!