

नारायणपुर: नक्सल विरोधी अभियान के तहत नारायणपुर जिले के धनोरा थाना क्षेत्र से सुरक्षा बलों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्राम मोहनार-तोयापारा मुख्य मार्ग से सुरक्षाबलों ने विस्फोटक पदार्थ, युद्धक सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएँ बरामद की हैं। यह कार्रवाई सुरक्षा बलों की सघन सर्चिंग के दौरान की गई, जिसमें जिला बल और आईटीबीपी के जवानों ने अहम भूमिका निभाई।बरामदगी में प्रेशर कुकर बम, बारूद, इलेक्ट्रिक मल्टीमीटर वायर और भरमार बंदूक शामिल है। पुलिस का मानना है कि यह डंप नक्सलियों की नेलनार एरिया कमेटी से संबंधित हो सकता है। आशंका जताई जा रही है कि नक्सली इसे सुरक्षा बलों और आम नागरिकों को नुकसान पहुँचाने के लिए इस्तेमाल करने की योजना बना रहे थे।
पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अक्षय साबद्रा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप्स) अजय कुमार के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। सुरक्षाबलों ने सघन तलाशी के दौरान विस्फोटक सामग्री मिलने की संभावना को देखते हुए बीडीएस टीम की मदद ली। आईटीबीपी की बीडीएस टीम ने मौके पर जाकर सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए बरामदगी की प्रक्रिया पूरी की।
पुलिस ने बताया कि नक्सली अक्सर जंगलों और सुनसान मार्गों में विस्फोटक छिपाकर रखते हैं ताकि गश्त कर रही पुलिस पार्टियों या ग्रामीणों को नुकसान पहुँचा सकें। इसी कारण से लगातार अभियान चलाकर ऐसे खतरनाक डंप को बरामद किया जा रहा है। नारायणपुर पुलिस ने दावा किया है कि इन प्रयासों से नक्सलियों की साजिशें लगातार नाकाम हो रही हैं और क्षेत्र नक्सल मुक्त बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।इस कार्रवाई में धनोरा थाना में तैनात जिला बल, आईटीबीपी 29वीं वाहिनी की “ई” समवाय और अन्य सुरक्षाबलों के जवानों ने भाग लिया। पुलिस अधिकारियों ने जवानों की सतर्कता और साहस की सराहना की और कहा कि इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे।





















